rojgar mela 2025: धमतरी जिला में 30 दिसंबर को होगा प्लेसमेंट कैंप देखें डिटेल्स

rojgar mela 2025: छत्तीसगढ़ राज्य के धमतरी जिला में 150 रिक्त पदों के लिए 30 दिसंबर 2024 को प्रातः 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, कंपोजिट बिल्डिंग, कलेक्टर ऑफिस के पास प्लेसमेंट कैंप का आयोजन रखा गया है। इस प्लेसमेंट कैंप में निजी क्षेत्र के नियोजक उपस्थित रहेंगे। इस प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से विभिन्न रिक्त पदों की भर्ती की जाएगी।

इस प्लेसमेंट कैंप के सम्मिलित होने के लिए योग्यता 10वीं, 12वीं, आईटीआई/इलेक्ट्रीशियन पास होना चाहिए। प्लेसमेंट कैंप में उपस्थित उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार तथा दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को वेतन पद के अनुसार दिया जायेगा।

प्लेसमेंट कैंप में सम्मिलित होने के लिए आवेदक अपने पास आधार कार्ड, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, तकनीकी योग्यता प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन, जाति निवास प्रमाण पत्र तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो लेकर उक्त प्लेसमेंट कैंप में पहुंचे।

अधिक जानकारी के लिए रोजगार कार्यालय में विजिट करें। surajpur.gov.in

अधिक पढ़ें Rojgar Mela 2025: 4 और 5 जनवरी को होगा आयोजन

Leave a Comment