nrrms vacancy 2024: सरकारी नौकरी की सपना देखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है । राष्ट्रीय ग्रामीण मनोरंजन मिशन सोसायटी ने 4000 से ज्यादा रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है । इच्छुक उम्मीदवार इस फार्म को जरूर भरे इससे संबंधित सम्पूर्ण जानकारी हम आगे विस्तार से बताएंगे ।
राष्ट्रीय ग्रामीण मनोरंजन मिशन ने तकनीकी सहायक, डाटा मैनेजर, एमआईएस सहायक, मल्टी टास्किंग अधिकारी समेत विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है जो इच्छुक उम्मीदवार हैं वे सभी 28/11/2024 तक ऑनलाइन वेबसाइट www.nrrms.com पर अंतिम से पूर्व इस फार्म को भर सकते हैं दोस्तों आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुका है आप सभी अंतिम तिथि से पूर्व जल्द से जल्द भरने का प्रयास करें ।
NRRMS VACANCY 2024 NOTIFICATION: पूरी जानकारी
राष्ट्रीय ग्रामीण मनोरंजन मिशन ने यह भर्ती दीनदयाल उपाध्याय रूरल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए निकली है । यह रिक्तियां छत्तीसगढ़ और ओडिशा राज्य के लिए निकाली है । रिक्त पदों की पूरी जानकारी यहां से देखें ।
रिक्त पदों के नाम | रिक्त पदों की संख्या |
डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट ऑफिसर | 63 |
अकाउंट्सऑफिसर | 128 |
टेक्नीशियन असिस्टेंट | 221 |
डाटा मैनेजर | 460 |
MIS मैनेजर | 383 |
MIS असिस्टेंट | 594 |
मल्टी टास्किंग ऑफिसर | 561 |
कंप्यूटर ऑपरेटर | 776 |
फील्ड कार्डिनेटर | 716 |
फैसिलेटर | 670 |
योग्यता
इन सभी पदों के लिए योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10+2/10+3/डिप्लोमा/ग्रेजुएट/पोस्ट ग्रेजुएट आदि योग्यता रखने वाले सभी उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं ।
आवेदन
उपरोक्त पदों पर आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से स्वीकार किया जाएगा ।सामान्य/ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 350 रुपए का आवेदन शुल्क लगेगा तथा जो एससी/एसटी अभ्यर्थी हैं उनके लिए 250 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा । इसमें आपका परीक्षा शुल्क भी सम्मिलित है ।
चयन प्रक्रिया
लिखित परीक्षा के माध्यम से चयन किया जाएगा । सिलेबस से संबंधित जानकारी नीचे दिया गया है।
जनरल नॉलेज, इंग्लिश और क्वांटिटिव एप्टीट्यूट | 150 |
कंप्यूटर नॉलेज | 50 |
कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी टेस्ट | 50 |
विजिट now 👉छग में निकली 8वीं पास भर्ती जल्दी करें आवेदन
उपरोक्त पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार इस फार्म को जरूर भरें बहुत ही सुनहरा मौका है ।इससे संबंधित सम्पूर्ण आप ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके देख सकते हैं ।
- cg vyapam ward boy vacancy 2025: सीजी वार्ड बॉय भर्ती के लिए आवेदन शुरू
- GST slab news: मोदी जी के इस नए जीएसटी से करोड़ों लोगों को होगा फायदा
- छत्तीसगढ़ में मिला अद्भुद शिवलिंग, सूरजपुर जिला बना आस्था का केंद्र
- छग राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला भर्ती 2025, 80 पदों के लिए विज्ञापन जारी
- cg rojgar mela 2025: 6000 पदों के लिए रायपुर में लगेगा रोजगार मेला
Leave a Reply