NICL assistant prelims exam analysis: शिफ्ट- 1 की विश्लेषण की पूरी जानकारी यहां से देखें।
NICL assistant prelims exam analysis
30 नवंबर 2024 को NlCL यानी नेशनल इंश्योरेंस्ड कंपनी लिमिटेड द्वारा आयोजित किया गया है। यह असिस्टेंट पदों के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन कराता है । इस वर्ष भी सहायक प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन शिफ्ट 1 30 नवंबर 2024 को आयोजित किया गया, शिफ्ट 1 की परीक्षा खत्म हो चुका है । हजारों उम्मीदवारों ने 500 रिक्त पदों के लिए इसकी परीक्षा दी है । जो अभ्यर्थियों ने शिफ्ट 1 की परीक्षा दी है हम उनके लिए सटीक जानकारी, सही विश्लेषण की जानकारी हम आप सभी को विस्तार से बताएंगे ।
जैसा की आप सभी जानते हैं की परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की गई थी जिसमे इंग्लिश, रीजनिंग एबिलिटी और क्वांटिटेटिव से संबंधित प्रश्न पूछे गए थे । NICL में उम्मीदवारों को पास करने के लिए तथा अच्छा स्कोर क्या है ? इसकी भी जानकारी हम आप सभी को विस्तार से बताएंगे ।
NICL Assistant Exam Analysis 2024: 30th November
विषय | कुल प्रश्न | अच्छा प्रयास |
1. रीजनिंग एबिलिटी | 35 | 76-85 |
2. क्वांटिटेट्व एप्टीट्यूट | 35 | 76-85 |
3. इंग्लिश लैंग्वेज | 30 | 70-80 |
कुल प्रश्न | 100 |
NICL Assistant Exam Analysis 2024:
उम्मीदवारों से मिली जानकारी के मुताबिक पेपर थोड़ा सा कठिन था कुछ ज्यादा सोचने वाला थे तो कुछ आसान वाले थे कुल मिलाकर कहे तो मीडियम ही था । अब शिफ्ट 2 के लिए एग्जाम ली जाएगी इसके लिए आपको सूचना के माध्यम से बताई जाएगी । आप सभी ऑफिशियल वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करते रहें ।
आप सभी अपनी तैयारी अच्छे करें बहुत जल्द शिफ्ट 2 का एग्जाम के लिए सूचना जारी किया जाएगा। आप अपना तैयारी जारी रखें।
और अधिक जॉब की सूचना यहां से देखें https://whatsapp.com/channel/0029Va9crSf8vd1Yqfy25M2u
जॉब की सूचना यहां से देखें Govt Job Alert 2024
- cg vyapam ward boy vacancy 2025: सीजी वार्ड बॉय भर्ती के लिए आवेदन शुरू
- GST slab news: मोदी जी के इस नए जीएसटी से करोड़ों लोगों को होगा फायदा
- छत्तीसगढ़ में मिला अद्भुद शिवलिंग, सूरजपुर जिला बना आस्था का केंद्र
- छग राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला भर्ती 2025, 80 पदों के लिए विज्ञापन जारी
- cg rojgar mela 2025: 6000 पदों के लिए रायपुर में लगेगा रोजगार मेला
Leave a Reply