Govt job Alert 2024: सरकारी नौकरी का सपना देख रहे बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका है । पद, योग्यता, चयन प्रक्रिया की पूरी जानकारी।
Govt Job Alert 2024: विवरण
सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन में भर्ती निकाली है जिसके लिए आवेदन शुरू हो चुका है। जो भी योग्य अभ्यर्थी है वे सभी 29 दिसंबर 2024 तक ऑफलाइन के माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं।
रिक्त पदों का विवरण
रिक्त पदों के नाम | रिक्त पदों की संख्या |
ज्वाइंट चीफ (fin) | 01 |
डिप्टी चीफ (legal) | 01 |
असिस्टेंट चीफ (engg) | 01 |
इंटीग्रेटेड फाइनेंशियल एडवाइजर (IFA) | 01 |
असिस्टेंट चीफ (Eco) | 02 |
असिस्टेंट चीफ (fin) | 01 |
असिस्टेंट चीफ (legal) | 03 |
असिस्टेंट चीफ (MIS) | 01 |
बेंच ऑफिसर | 02 |
असिस्टेंट चीफ (RA) | 01 |
सीनियर अकाउंट्स ऑफिसर | 02 |
असिस्टेंट | 06 |
Govt Job Alert 2024: योग्यता
उपरोक्त सभी पदों के लिए योग्यता इंजीनियरिंग, ग्रेजुएशन, सीए, पोस्ट ग्रेजुएशन इत्यादि मांगा गया है जो भी योग्य एवं पात्र उम्मीदवार हैं वे सभी इस फार्म को आसानी से भर सकते हैं ।
Govt Job Alert 2024: आयु सीमा, वेतन की जानकारी
उपरोक्त सभी पदों के लिए आयु सीमा पद के अनुरूप रखा गया है । सभी पदों में अधिकतम आयु 56 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए और उम्र की गणना आवेदन करने की अंतिम तिथि से की जाएगी।
वेतन : इन सभी पदों में वेतन ठीक ठाक यानी अच्छा खासा दिया जायेगा । चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह वेतन लेवल 6 से 12 के अनुसार 35,000 से 2,00,000 तक दिया जायेगा ।
आवेदन फॉर्म कैसे भरे ?
अपना भर करके पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से फॉर्म को प्रेषित करना है।
पता का नाम – डिप्टी चीफ (एडमिन), सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन 8th फ्लोर, टावर बी, वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, नौरेजी नगर, नई दिल्ली – 110029
अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं www.cercind.gov.in
ताजा भर्ती की जानकारी यहां से देखें Cg placement camp 2024
ताजा अपडेट्स पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल पर जुड़ें
1 thought on “Govt Job Alert 2024”