cg teacher bharti 2025: cg टीचर भर्ती शुरू

cg teacher bharti 2025: पढ़े लिखे शिक्षित बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है | छत्तीसगढ़ में हाल ही में, व्यापम ने 32 परीक्षाओं की परीक्षा तिथि की सूची जारी कर दिया है | इसके बाद राज्य के स्थानीय अभ्यर्थियों में काफी उत्साह और उमंग देखने को मिल रहा है | पिछले कई सालों से पटवारी की भर्ती नहीं रही थी, इस वर्ष उसकी भी भर्ती निकाली गई है | कहा जाए तो इस वर्ष भर्तियों का मेला है |

एक और ब्रेकिंग न्यूज सामने आ रहा है की छत्तीसगढ़ में 15,000 से अधिक शिक्षकों की भर्ती होने वाली है | इसकी प्रकिया व्यापम के माध्यम से की जाएगी, इसमें प्राइमरी टीचर, पीजीटी टीचर, हाई स्कूल टीचर, लाइब्रेरी, योग, खेल शिक्षक इत्यादि पद शामिल हैं | इस भर्ती की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है आप सभी को बता दें की इसकी प्रक्रिया चुनाव के बाद शुरू हो सकती है | इस भर्ती के लिए योग्यता 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, बीएड, डीएड, सीटीईटी, सीजीटीईटी आदि निर्धारित किया गया है चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह ₹35,000 हजार से ₹80,000 रूपये तक दिया जायेगा |

अधिक जानकारी के लिए यहां जाएं vyapam.cgstate.gov.in

इसे भी पढ़ें RRB Teacher Recruitment 2025: भारतीय रेलवे में निकली 1036 पदों पर बड़ी भर्ती

Leave a Comment