Cg durg awas mitra list 2024: छत्तीसगढ़ में निकली आवास मित्र/समर्पित मानव संसाधन के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए सभी जिलों में आवेदन मंगाए थे । राज्य के सभी जिले धीरे-धीरे आवास मित्र की भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ा रहे हैं कई जिलों ने अंतिम मेरिट सूची जारी कर नियुक्ति भी कर दिए हैं । दुर्ग जिले में भी आवास मित्र (awas mitra)/समर्पित मानव संसाधन के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मनाए गए थे । जिसकी अंतिम मेरिट सूची जारी कर दिया गया है । पूरी जानकारी आप ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके देख सकते हैं ।
cg durg awas mitra list 2024:
दुर्ग जिले में आवास मित्र/समर्पित मानव संसाधन के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन दिनांक 28/08/2024 से 13/09/2024 तक मंगाए गए थे । इसके कुछ दिनों बाद पत्र अपात्र की सूची 25/10/2024 को जारी कर दिया गया । इसके बाद दुर्ग जिले ने दस्तावेज सत्यापन (Document Verification) के लिए भी अंतिम सूची जारी कर दिया गया है। जिन भी उम्मीदवारों का नाम से वे सभी दिनांक 20/11/2024 से 27/11/2024 तक जनपद पंचायत कार्यालय में उपस्थित हो कर दस्तावेज का सत्यापन करा सकते हैं । इसके लिए आप सभी को 7 दिन तक का ही समय दिया गया है।
cg durg awas mitra list 2024: awas mitra list 2024
छत्तीसगढ़ में लगभग आवास मित्र के हजारों पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसके लिए 1 क्लस्टर में 150 घर रखा गया है जिसके लिए 1 समर्पित मानव संसाधन के तौर भर्ती किया जा रहा है ताकि आवास के कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जा सके।
Cg durg awas mitra list 2024: awas mitra bharti 2024
दुर्ग जिले में आवास मित्र के लिए भर्ती की प्रतीक्षा सूची 20/11/2024 को जारी कर दिया गया है । सूचना के अनुसार नियुक्ति के समय नियम एवं शर्तो का पालन करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत द्वारा नियुक्ति आदेश जारी किया जाएगा।
दोस्तों अभ्यर्थी के चयन को सूचना केवल प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जिला पंचायत एवं संबंधित जनपद पंचायत एवं जिला दुर्ग के ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। आप सभी विजिट करके देख सकते हैं । link https://durg.cg.gov.in
दोस्तों प्रतीक्षा सूची की वैधता 1 वर्ग के लिए वैध रहेगा । अधिक जानकारी के लिए आप यहां देखें Notice Cg Awas mitra 2024 चयन सूची जारी
आवास मित्र भर्ती 2024 क्या है?
छत्तीसगढ़ के अधूरे आवास के कार्य को पूर्ण करने के लिए आवास मित्र की भर्ती निकाली है जिसके तहत सभी जिलों में इसकी भर्ती की जा रही है। आवास के कार्य को 1 साल के भीतर पूर्ण करने पर 1000 रुपए प्रोत्साहन राशि के रूप में दिया जायेगा ।
प्रश्न: आवास मित्र भर्ती 2024 दुर्ग लिस्ट?
उत्तर: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में आवास मित्र की भर्ती के लिए दस्तावेज सत्यापन हेतु सूचना जारी कर दिया है जिनका भी नाम है वे सभी 27/11/2024 तक दस्तावेज का सत्यापन करा सकते हैं ।
1 thought on “cg durg awas mitra list 2024”