Cg Awas mitra 2024 चयन सूची जारी

Cg awas mitra 2024 : छत्तीसगढ़ के सभी जिलों ने जारी कर दी सूची इतने कैंडिडेट का हुआ सलेक्शन जानिए पूरा विस्तार से ।

Cg awas mitra 2024 merit list

छत्तीसगढ़ में हाल ही में कुछ दिन पहले सभी जिलों में आवास मित्र के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है सभी जिले अपने अपने हिसाब से आवेदन मंगाए थे उन सभी कैंडिडेट के लिए खुशखबरी है । आप सभी को बता दें कि लगभग सभी जिलों ने दावा/आपत्ति की तथा पत्र अपात्र की सूची जारी कर दिया गया है और कुछ जिलों ने नियुक्ति या अंतिम मेरिट सूची भी जारी कर दिया गया है अब बस कुछ ही जिले बचे हैं वे सब भी बहुत जल्द अपना नियुक्ति या अंतिम मेरिट सूची जारी करेंगे । आप सभी को बता दें कि 12वीं पास उम्मीदवारों से आवेदन मंगाए गए थे मेरिट सूची अनुभव के आधार पर चयन किया जा रहा है मतलब की सबसे पहले अनुभव वालों को प्राथमिकता दिया जायेगा । cg awas mitra 2024 merit list

आवास मित्र में वेतन कितना दिया जायेगा ? Cg awas mitra 2024

अंतिम मेरिट सूची में जिन कैंडिडेट का नाम होगा उन्हें ब्लॉक स्तर पर चयन कर पंचायत वार कार्य सौंपा जाएगा । पीएम आवास के लिए निकले घर को पूर्ण रूप से कंप्लीट कराने पर 1000 रुपए दिया जायेगा । अगर monthly payment की अगर बात करें तो इसमें ऐसा कुछ भी देने को बात नहीं कही गई है और कंप्लीट आपको एक साल के अंदर ही करना है ऐसा नहीं करने पर प्रत्येक 3 महीने में 300 रुपए प्रोत्साहन राशि में से काटा जाएगा ।

आवास मित्र के लिए आवेदन करने हेतु न्यूनतम योग्यता

देखिए अगर मैं न्यूनतम योग्यता की मैं बात करूं तो 12वीं पास कैंडिडेट इस फार्म को भर सकते हैं । और जिन्होंने ने पहले कार्य किया हुआ है उन्हें पहले प्राथमिकता दिया जाएगा ।

आवास मित्र बन जाने के बाद क्या लाभ होगा ?

आवास मित्र बन जाने के बाद आपको एक घर कंप्लीट कराने पर 1000 रुपए दिया जायेगा और साथ में आपको अनुभव प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा जो आगे काम आएगा ।

आवास मित्र यह संविदा भर्ती है या सीधी भर्ती है ?

यह पूर्ण रूप से संविदा भर्ती है पद से कभी भी बिना सूचना दिए निष्कासित किया जा सकता है ।

आवास मित्र बनने के बाद क्या करें ?

चयनित हो जाने के बाद आपको अपने ब्लॉक में जाना है वहां आपको कार्य बताया जाएगा ।

आवास मित्र क्या है ?

pm Awas योजना के तहत मिली अधूरी घर को कंप्लीट कराने के लिए आवास मित्र का भर्ती निकाला गया है ।

सूरजपुर चयन सूची लिंक : https://surajpur.nic.in

1 thought on “Cg Awas mitra 2024 चयन सूची जारी”

Leave a Comment