Delhi Rojgar Mela 2025: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है | नई दिल्ली के कंस्ट्यूशनल क्लब में 15 जनवरी 2025 को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है |
इस रोजगार मेला में 50 से अधिक बड़ी और प्रतिष्ठित कंपनियां भाग लेने वाली हैं | इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है |
Delhi Rojgar Mela 2025
नई दिल्ली के भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने “हर घर नौकरी” अभियान के तहत रोजगार मेले का आयोजन करने की बात कही है | इस रोजगार मेले के आयोजन से दिल्ली के बेरोजगार उम्मीदवारों को रोजगार के लाभ प्राप्त होंगे, जिससे गरीब परिवारों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा |
नई दिल्ली में रोजगार मेले के लिए 15 स्थानों में रजिस्ट्रेशन के लिए कैंप लगाए गए हैं इनमें बी. आर. कैंप, जोधपुर मेस, पी एंड कॉलोनी आदि अनेक स्थानों में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया की जा रही है | इच्छुक उम्मीदवार उक्त स्थानों में निर्धारित तिथि तक उपस्थित होकर जॉब के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं | ऑनलाइन की भी सुविधा दी गई है QR कोड स्कैन करके भी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं |
इस भर्ती के लिए योग्यता 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा आदि निर्धारित किया गया है | उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच में होना चाहिए | चयन प्रक्रिया की बात करें तो शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अंक, अनुभव, साक्षात्कार तथा दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जायेगा |
अधिक जानकारी अभी देखें
रजिस्ट्रेशन करें लिंक
Leave a Reply