Cg nrrms vacancy 2024

राष्ट्रिय ग्रामीण मनोरजन मिशन सोसाइटी ने छत्तीसगढ़ में 2272 रिक्त पदों के लिए अधिसूचना जारी कर दिया गया है। इसके लिए आवेदन महिला एवं पुरुष दोनों आवेदन कर सकतें हैं । छत्तीसगढ़ के मूल निवासी ही इस फॉर्म को भर पाएंगे।

Cg NRRMS Vacancy 2024

विभाग का नामराष्ट्रीय ग्रामीण मनोरंजन मिशन सोसायटी
पद का नामजिला प्रायोजना अधिकारी एवं अन्य
रिक्त पदों की संख्या2272 पद
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन
जॉब लेवलआधिकारी पोस्ट
श्रेणीसंविदा भर्ती
प्राथमिकताछत्तीसगढ़ निवासी
नौकरी स्थानछत्तीसगढ़
ऑफिशियल साइटNRRMS.in

CG NRRMS Vacancy 2024: Important dates

आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि: 11/11/2024

अंतिम तिथि: 28/11/2024 तक

CG NRRMS Vacancy 2024: रिक्त पदों की जानकारी

छत्तीसगढ़ में निकली रिक्त पदों की भर्ती का विवरण निम्न है

  1. जिला परियोजना अधिकारी – 33 पद
  2. लेखा अधिकारी – 67
  3. तकनीकी सहायक – 116
  4. डाटा प्रबंधक – 146 पद
  5. एमआईएस प्रबंधक – 187 पद
  6. एमआईएस सहायक – 292 पद
  7. मल्टी टास्किंग – 285 पद
  8. कंप्यूटर ऑपरेटर – 410 पद
  9. क्षेत्र समन्वयक – 375 पद
  10. सूत्रधार – 361 पद

कुल रिक्त पदों की संख्या 2272 पद

योग्यता :12वीं पास, स्नातक, स्नातकोत्तर, कंप्यूटर डिग्री/डिप्लोमा तथा अनुभव प्रमाण पत्र होना चाहिए ।

आवेदन शुल्क : सामान्य/ओबीसी वर्ग के लिए 350 रुपए तथा एसटी/एससी वर्ग के लिए 250 रुपए रखा गया है ।

वेतन : उपरोक्त सभी पदों के लिए वेतन अलग अलग रखा गया है। ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके देख सकते हैं । वेतन 19,750 रुपए से 34195 रुपए प्रतिमाह दिया जायेगा ।

चयन प्रक्रिया: लिखित परीक्षा के माध्यम से चयन किया जाएगा । और पढ़ें nrrms vacancy 2024 : 4000+ पदों पर भर्ती शुरू 10वीं पास बेरोजगार जल्दी करें आवेदन

दोस्तों जो भी इच्छुक उम्मीदवार हैं जो भी अप्लाई करना चाहिए हैं आप सभी इस फार्म को जरूर भरिएगा काफी अच्छा खासा भर्ती देखने को मिल रहा है इसकी अंतिम तिथि काफी नजदीक है तो अंतिम तिथि का भी ध्यान दीजिएगा।

3 thoughts on “Cg nrrms vacancy 2024”

Leave a Comment