Cg job vacancy 2024 : छत्तीसगढ़ में खेल एवं युवा कल्याण संचालनालय द्वारा खेल प्रशिक्षण केंद्र बहतराई बिलापुर में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है । आवेदन कैसे करना है ? पोस्ट कितना है ? अंतिम तिथि क्या है ? वेतन कितना मिलेगा ? पूरी जानकारी हम आप सभी को इस आर्टिकल में विस्तार से बताने वाले हैं तो आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िएगा।
Cg job vacancy 2024
छत्तीसगढ़ खेल एवं युवा कल्याण संचालनालय विभाग में कुल 16 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है । इसमें अगर रिक्त पदों की बात करूं तो वार्डन, स्टोर कीपर, असिस्टेंट ग्रेड तथा peon के पद इसमें शामिल हैं । आवेदन की अगर बात करें दोस्तों तो 14 नवंबर 2024 से ही शुरू हो चुका है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 29/11/2024 तक है ।
रिक्त पदों का विवरण
विभाग का नाम | छग खेल एवं युवा कल्याण संचालनालय |
रिक्त पदों के नाम | वार्डन, स्टोर कीपर, असिस्टेंट ग्रेड 3, चपरासी |
वेतनमान | 14400 से 35165 रुपए प्रतिमाह पद अनुसार |
आधिकारी वेबसाइट | sports |
आवेदन | ऑफलाइन के माध्यम से |
आवेदन कैसे करें
उपरोक्त पदों के लिए आवेदन ऑफलाइन पंजीकृत डाक के माध्यम से 29/11/2024 तक शाम के 5 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे निर्धारित तिथि पश्चात कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किए जायेंगे । तो आप सभी उम्मीदवार निर्धारित तिथि से पूर्व ही इस फार्म को भर दीजिएगा । Cg job vacancy 2024
चयन प्रक्रिया
इसके लिए चयन इंटरव्यू के माध्यम से या फिर लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जा सकता है आप सभी उम्मीदवार अपनी तैयारी अच्छे से कर लें । Cg vacancy 2024
- cg vyapam ward boy vacancy 2025: सीजी वार्ड बॉय भर्ती के लिए आवेदन शुरू
- GST slab news: मोदी जी के इस नए जीएसटी से करोड़ों लोगों को होगा फायदा
- छत्तीसगढ़ में मिला अद्भुद शिवलिंग, सूरजपुर जिला बना आस्था का केंद्र
- छग राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला भर्ती 2025, 80 पदों के लिए विज्ञापन जारी
- cg rojgar mela 2025: 6000 पदों के लिए रायपुर में लगेगा रोजगार मेला
Leave a Reply