आवास मित्र : छत्तीसगढ़ में हाल ही में कुछ दिन पहले आवास मित्र के लिए रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई थी सभी जिले अपने – अपने हिसाब से आवेदन मंगाए थे लगभग राज्य के सभी जिले आवास मित्र की सूची जारी कर दिए हैं । इसी बीच सूरजपुर जिले ने हाल ही में कुछ दिन पहले 13 सितंबर 2024 तक 185 रिक्त पदों के लिए आवेदन मंगाए गए थे। इसके कुछ दिन बाद दावा आपत्ति के लिए सूची जारी कर दिया गया था दावा आपत्ति करने की अंतिम तिथि 8/11/2024 तक रखा गया था और अब दस्तावेज सत्यापन के लिए पत्रों की सूची जारी कर दिया है । surajpur.gov.in
विकास खंड का नाम | रिक्त पदों का विवरण |
भैयाथान | 35 |
ओडगी | 33 |
प्रतापपुर | 35 |
रामानुजनगर | 08 |
सूरजपुर | 49 |
प्रेमनगर | 25 |
कुल रिक्त पदों की संख्या | 185 पद |
सूरजपुर आवास मित्र लिस्ट 2024
अंतिम मेरिट सूची योग्यता तथा अनुभव के आधार पर जारी किया गया है । जिसका विवरण नीचे दिया गया है –
- BE/Diploma, BE सिविल तथा Diploma Civil, MA ग्रामीण विकास वालो को प्राथमिकता दिया जायेगा m अधिकतम 15 अंक
- 12वीं पास
- महिला एवं स्वसहायता समूह SHG के सदस्य, बेयर फूट टेक्नीशियन BFT – 10 अंक
- बैंक सखी एवं अधीनस्थ कर्मचारी का भी नियम अनुसार – 10 अंक
- पूर्व में कार्यरत आवास मित्र 20 अंक
जिसके लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए अंतिम मेरिट सूची जारी कर दिया है डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की अंतिम तिथि 23/11/2024 25/11/2024 तथा 27/11/2024 तक है । जितने भी कैंडिडेट का नाम है आप सभी अंतिम तिथि तक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करा लें । CG Vyapam : Preparation
- cg vyapam ward boy vacancy 2025: सीजी वार्ड बॉय भर्ती के लिए आवेदन शुरू
- GST slab news: मोदी जी के इस नए जीएसटी से करोड़ों लोगों को होगा फायदा
- छत्तीसगढ़ में मिला अद्भुद शिवलिंग, सूरजपुर जिला बना आस्था का केंद्र
- छग राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला भर्ती 2025, 80 पदों के लिए विज्ञापन जारी
- cg rojgar mela 2025: 6000 पदों के लिए रायपुर में लगेगा रोजगार मेला
Leave a Reply